कोरबा की शिक्षिका “निर्मला शर्मा”बनेगी इंटरनेशनल डांस कंपीटीशन की जज

कोरबा,12 जनवरी 2025:(वेदांत समाचार )। निपुण भारत सोशल अवेयरनेस ग्रुप गोरखपुर उत्तर प्रदेश द्वारा 26 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले ऑनलाइन डांसिंग कंपीटीशन में कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों के जजमेंटल पैनल की घोषणा की गई है। इसमें कोरबा जिला पाली विकास खंड अंतर्गत माध्यमिक शाला नुनेरा संकुल में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती निर्मला शर्मा का नाम भी शामिल है।


उनके अलावा जजमैंटल पैनल में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी लंदन से इदु बहोत और तेजेंद्र शर्मा, वर्जीनिया अमेरिका से योगाचार्य धनंजय जी, फिल्म अभिनेत्रियां नीति सक्सेना चंडीगढ़, महिमा गुप्ता मुंबई, व अभिलाषा झा, कोयलांचल यूनिवर्सिटी झारखंड की प्रवक्ता डॉ पूजा सिंह का नाम शामिल है।

विदित हो कि निर्मला शर्मा अपनी नवाचारी गतिविधियों के लिए प्रदेश के से साथ साथ अन्य प्रदेशों से भी जुड़ी रही हैं। इनमे से गोरखपुर उत्तरप्रदेश से संचालित “निपुण भारत सोशल अवेयरनेस ग्रुप” भी विगत वर्षों से शिक्षिका से सहयोग ले रहा है तथा सीखने सीखाने के अपने अभियान मे उनके द्वारा तैयार गतिविधियों व वीडियो का उपयोग कर रहा है।

इसी क्रम मे हर साल 26 जनवरी को आयोजित होने वाले “इंटरनेशनल ऑनलाइन डांसिंग कंपीटीशन” में इस भर निर्णायक की भूमिका में देश विदेश की कई हस्तियों के साथ कोरबा के श्रीमती निर्मला शर्मा को भी शामिल किया गया है।

श्रीमती निर्मला शर्मा अपनी नियुक्ति से ही लगातार एक नवाचारी शिक्षक और ब्लॉक व जिला स्तर मे मास्टर ट्रेनर के रूप मे कार्य करती रही हैं।

“अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के जजमैंटल पैनल मे अनेक अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों के साथ नाम शामिल होने पर श्रीमती निर्मला शर्मा को बधाई। ये हमारे जिला और राज्य के लिए गर्व की बात है। निर्मला शर्मा शुरु से ही न सिर्फ शिक्षण के क्षेत्र मे आगे रही हैं बल्कि शिक्षक प्रशिक्षण मे भी उनकी अप्रतिम भूमिका रही है।