12 जनवरी 2025: लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान ऑडिटोरियम में लघु उद्योग भारती का क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने कहा-उन्नति के लिए उद्यमियों को एक मंच पर लाना है।
लघु उद्योग भारती के संगठन मंत्री प्रकाश चंद ने कहा- आने वाले 10-20 साल महत्वपूर्ण है। हम संसाधनों पर कैसे कब्जा करें। सभी की आय कैसे बढ़े। इसपर हम काम कर रहे हैं।
लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष मधु सूदन दादू ने बताया कि यहां पर सभी जिलों से उद्यमी आए हुए हैं। उन्होंने कहा- हम उद्योग चलाते हैं। इसमें भी समस्या रहती है।
उद्यमी लघु उद्योग भारती क्षेत्रीय सम्मेलन का वोकल फॉर लोकल थीम पर आयोजन कर रहे हैं। इस सम्मेलन का मकसद, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लघु उद्योगों के विकास और उन्नति के लिए उद्यमियों को एक मंच पर लाना है.
इस सम्मेलन में उद्यमियों के साथ-साथ उद्योग जगत से जुड़े लोग भी शामिल हो रहे है। कार्यक्रम में लघु उद्योगों का विस्तार, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना और व्यापार की चुनौतियां और उनके समाधान पर चर्चा होगी।
लघु उद्योग भारती क्षेत्रीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, संगठन प्रदेश अध्यक्ष मधु सूदन दादू और मंत्री प्रकाश चंद सहित अन्य।