रीवा,10जनवरी 2025: मध्य प्रदेश के रीवा में कुछ युवकों ने नरकंकाल की खोपड़ी से जमकर खिलवाड़ किया. शरारती युवक उसके साथ फोटो भी खिंचवा रहे थे. इस पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हो गया. पुलिस खबर मिलते ही कंकाल को अपने अपने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा हैं. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पूरा मामला शहर के सिविल लाइन थाना इलाके के तहत बांसघाट मोहल्ले का है. यहां नदी से जुड़े नाले में एक नरकंकाल की खोपड़ी दिखी है. फिर क्या कुछ शरारती युवक उस कंकाल से खिलवाड़ करने लगे. इन युवकों को इसका कई खौफ नहीं था. कोई कंकाल को हाथ में उठाकर फोटो खिंचवा रहा था, तो कोई कंकाल के जबड़ा और दांतों का परीक्षण कर रहा था. सब अपने-अपने कयास लगा रहे थे. कोई कह रहा था इसके दांत मजबूत हैं, क्योंकि यह गुटखा नहीं खाता था. तो कोई उनकी आंख का नाप ले रहा था.
इसी बीच उन्हें कंकाल का अन्य हिस्सा भी दिखाई दिया. बेखौफ युवकों ने उसे भी निकलने की योजना बना ली. युवकों की शरारत का वीडियो वायरल हो गया. जैसे ही इसकी खबर लगी मौके पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को जब्त किया और फॉरेसिक जांच के लिए हॉस्पिटल भेज दिया. एएसपी विवेक कुमार लाल ने बताया कि नरकंकाल की खोपड़ी मिली है. वहीं, पर उसके कुछ और भी अवशेष दिखे हैं. यह नरकंकाल किसका है? अभी यह पता नहीं चल पाया है. लेकिन माना जा रहा है कि यह नरकंकाल किसी वयस्क का है. जांच के बाद स्थित स्पष्ट हो पाएगी.