देवास में लिव-इन रिलेशनशिप का खौफनाक अंजाम, 6 महीने तक फ्रिज में रखी महिला की लाश

इंदौर/देवास,11 जनवरी 2025। मध्य प्रदेश के देवास में लिव-इन रिलेशनशिप का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला का शव छह महीने बाद फ्रिज से निकाला गया, जिसके हत्या के आरोप में उसके शादीशुदा प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। हैरानी की बात यह है कि जिस कमरे में लाश रखी थी, उसके पास ही दूसरे किरायेदार का परिवार रहता था, लेकिन किसी को भी इसका पता नहीं चला था। जब फ्रिज बंद होने के कारण बदबू फैलने लगी, तो पुलिस को इस हत्या का पता चला।

पुलिस के अनुसार, मृतिका की पहचान पिंकी उर्फ प्रतिभा प्रजापति के रूप में हुई है। उसके प्रेमी संजय पाटीदार ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। देवास के वृंदावन धाम स्थित दो मंजिला मकान में यह वारदात हुई, जहां 6 महीने से धीरेंद्र श्रीवास्तव नामक कारोबारी दुबई में थे। पाटीदार ने मकान के एक हिस्से में अपना सामान रखा था, लेकिन कुछ समय से वह फ्लैट खाली कर चुका था।

हत्याकांड का खुलासा पुलिस के मुताबिक, पिछले साल जुलाई में बलवीर राजपूत ने इस फ्लैट को किराए पर लिया था, लेकिन उसे दो कमरे ताले लगे हुए मिले। जब बलवीर ने इस बारे में मकान मालिक से बात की, तो ताला तोड़कर कमरा इस्तेमाल करने की अनुमति मिली। बलवीर ने गुरुवार शाम को ताला तोड़ा, तो पाया कि फ्रिज अभी तक ऑन था। उन्होंने सोचा कि पुराने किरायेदार ने लापरवाही से फ्रिज छोड़ दिया है और उसे बंद कर दिया। अगले दिन सुबह जब कमरे से बदबू आने लगी, तो पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने फ्रिज खोलने पर महिला का शव पाया, जो सड़ चुका था और चादर में लपेटा हुआ था।

हत्या की सच्चाई पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ के बाद संजय पाटीदार का नाम लिया। पाटीदार से पूछताछ में पता चला कि वह प्रतिभा के साथ पिछले पांच साल से लिव-इन रिलेशनशिप में था, जबकि वह शादीशुदा और दो बच्चों का पिता था। पाटीदार ने बताया कि प्रतिभा उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जिसे लेकर वह तनाव में था। एक दिन उसने प्रतिभा को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानी, तो उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने बताया कि उसने इस हत्या में अपने साथी विनोद दवे की मदद ली, जो इस समय राजस्थान की जेल में बंद है। लाश को फ्रिज में रखने के बाद, पाटीदार ने इसे हाई मोड पर चला दिया ताकि बदबू न फैले। पुलिस अब विनोद दवे से भी पूछताछ करने की तैयारी में है।