मवाना में घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला:पुरानी रंजिश में दबंगों ने जानलेवा हमला किया, दो युवकों की हालत गंभीर

12 जनवरी 2025: मेरठ के मवाना क्षेत्र के गांव जंधेड़ी में रविवार को पुरानी रंजिश के चलते एक परिवार पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। मामूली कहासुनी के बाद आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया। जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना रविवार दोपहर की है, जब योगेंद्र अपने बेटे निखिल और भतीजे के साथ घर का सामान लेने जा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही रहने वाले नंदू की निखिल से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। नंदू ने निखिल पर हमला करने का प्रयास किया, जिससे बचकर वह घर भाग आया।

कुछ देर बाद नंदू अपने आधा दर्जन साथियों के साथ लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर योगेंद्र के घर पहुंचा। आरोपियों ने घर में घुसकर परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें निखिल और उसका चचेरा भाई अंकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर हमलावर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मवाना सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी दबंगों की तलाश शुरू कर दी है।