CG NEWS :सीईओ ने किया दुर्गूकोंदल के अंतिम गांव रसोली का निरीक्षण

ग्रामीणों से हुए रुबरु

कांकेर,12 जनवरी 2025:(वेदांत समाचार)। जिले के विकासखण्ड दुर्गूकोंदल के अंतिम ग्राम रसोली का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मण्डावी ने शनिवार को दौरा किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने रसोली ग्राम को जोड़ने वाली पुलिया नहीं होने पर जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ को पुलिया निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उक्त पुलिया के बन जाने से ग्राम रसोली, मेड़गांव में बारहमासी आवागमन बिना किसी परेशानी के होगी।

ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ मण्डावी को देव स्थल के पास शेड एवं आवागमन के लिए पक्की सड़क की मांग की, जिस पर उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए वहां उपस्थित सचिव को तत्काल प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान ग्राम रसोली के ग्राम पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायत तराईघोटिया के गांव रसोली को देव स्थल के रूप में जाना जाता है

, जहां आदिकाल से मोरकालदेव को पूजा जाता है। इस संबंध में सीईओ ने आवश्यक करने की बात ग्रामीणों से कही।