अनिल अग्रवाल रिवरसाइड स्टूडियोज़: लंदन में एक नया ग्लोबल कल्चरल डेस्टिनेशन

मुंबई। लंदन स्थित अनिल अग्रवाल रिवरसाइड स्टूडियोज़ आने वाले समय में न सिर्फ़ ग्लोबल कल्चरल डेस्टिनेशन सिद्ध होगा, बल्कि यह इंडिया-यूके के रिश्तों का एक नया डायमेंशन बन कर उभरेगा। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपना क़ीमती समय निकाल कर पधारे और अनिल अग्रवाल के इस प्रयास को सराहा।

अनिल अग्रवाल ने लंदन के रिवरसाइड स्टूडियो का अधिग्रहण किया है, जो आने वाले समय में आर्ट और कल्चर का एक ग्लोबल हब बनेगा ¹। इस आइकॉनिक स्टूडियो में इंडिया और पूरे वर्ल्ड की महान आर्ट्स और कल्चर्स का संगम होगा।

लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिरला जी के पधारने से इस ग्लोबल हब के उद्देश्य को पूरा होने में मदद मिलेगी। अनिल अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा, “मैं उनका हृदय से आभारी हूँ और उन्हें धन्यवाद देता हूँ। मन गदगद है!”