ढाका,12जनवरी 2025। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रविवार को बांग्लादेश की टीम का एलान हो गया है। इस टीम की अगुआई नजमुल हुसैन शांतो करेंगे। वहीं, इस टीम में दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को जगह नहीं दी गई है। हाल ही में उनका गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया था। अब जब तक वह आईसीसी के सामने गेंदबाजी एक्शन को साबित नहीं करते तब तक वह गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे। 37 वर्षीय इस गेंदबाज को चेन्नई के रामचन्द्र सेंटर फॉर स्पोर्ट्स साइंस में आयोजित जांच में मिले परिणाम के आधार पर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अधिकार क्षेत्र के तहत प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया है।
टीम को तमीम इकबाल की सेवाएं भी नहीं मिलेंगी। उन्होंने हाल ही में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था और टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में से एक थे। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। टीम में मौजूद सीनियर खिलाड़ियों में विकेटकीपर-बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम और ऑलराउंडर महमूदुल्लाह शामिल हैं। वहीं, परवेज हुसैन इमोन को वनडे टीम में पहली बार शामिल किया गया है। वह सात टी20 खेल चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया सीरीज में डेब्यू करने वाले प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज नाहिद राणा को भी टीम में शामिल किया गया है।
बांग्लादेश की चैंपियंस ट्रॉफी टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा।