गांजा का नष्टीकरण आज

बिलासपुर ,03जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) । पुलिस अधीक्षक कार्यालय बिलासपुर के अन्तर्गत थानों में जब्त किये गये मादक पदार्थ के नष्टीकरण हेतु जिला स्तरीय औषधि व्ययन समिति गठित की गई हैं। एनडीपीएस के प्रकरणों में नष्टीकरण हेतु समस्त कार्यवाही पूर्ण कर थानो के द्वारा नष्टीकरण योग्य प्रकरणों की सूची तथा मूल प्रपत्र समिति को प्रस्तुत की गई है। समिति द्वारा नष्टीकरण की कार्यवाही 3 जनवरी को सुबह 10 बजे सृजन स्टील प्राइवेट लिमिटेड सिलपहरी के भट्ठी में किया जाएगा। गांजा नष्टीकरण की कार्यवाही समिति के सदस्यों एवं पंचान के समक्ष की जाएगी।