500 लड़कियों से चैंटिंग… 200 से ज्यादा की न्यूड तस्वीरें, अमेरिकी मॉडल बनकर सैकड़ों लड़कियों का किया शिकार; ऐसे हुआ खुलासा

नई दिल्ली,05 जनवरी 2025। दिल्ली के साइबर थाने ने एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो खुद को अमेरिकन मॉडल बताकर युवतियों और महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था और उनसे पैसे ऐंठने के लिए उन्हें ब्लैकमेल करता था। वह उन्हें इस तरह से झांसा देता था कि 200 से ज्यादा लड़कियों ने अपनी नग्न तस्वीरें और वीडियोज उसे भेज डाले। आरोपी ने देशभर में 500 से ज्यादा लड़कियों को झांसा दिया और उनमें से ज्यादातर को ब्लैकमेल किया। शकरपुर इलाके से पकड़ा गया आरोपी तुषार बिष्ट इंटरनेशनल वर्चुअल मोबाइल नंबर और फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर बंबल, स्नैपचैट और दूसरे ऐप पर प्रोफाइल बनाता था। उसके मोबाइल फोन से 200 से ज्यादा लड़कियों की नग्न तस्वीरें और वीडियो बरामद हुई हैं। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद कई लड़कियां शिकायत करने आगे आई हैं। उसके पास से एक मोबाइल फोन और ऐप आधारित वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर और 13 क्रेडिट कार्ड बरामद हुए हैं।

ऐसे खुला मामला

पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा ने 13 दिसंबर को साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि जनवरी 2024 में उसकी मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग एप बम्बल पर एक शख्स से हुई। इस शख्स ने खुद को यूएस बेस्ड फ्रीलांसर मॉडल बताया। आरोपी ने बताया कि वह निजी काम से भारत आया है। धीरे-धीरे बातचीत शुरू हो गई। पीड़िता ने स्नैपचैट और व्हाट्सएप के जरिए अपनी निजी तस्वीरें और वीडियो आरोपी के साथ शेयर की।

आरोपी ने किया मिलने से इनकार

पीड़िता ने कई बार आरोपी से मिलने के लिए कहा, लेकिन वह हर बार बहाना बनाकर मना कर देता था। बाद में वह छात्रा को वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करता रहा और पैसे मांगता रहा। दबाव में आकर छात्रा ने कुछ रकम दे दी, लेकिन आरोपी की मांग बढ़ती चली गई। परेशान होकर छात्रा ने अपने परिजनों को सारी बात बताई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

बरामद हुईं 200 से ज्यादा लड़कियों की न्यूड तस्वीरें

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी के पास मौजूद डेटा की जांच करने पर 500 से ज्यादा लड़कियों के साथ चैट बरामद हुई है। दो सौ से ज्यादा लड़कियों के अश्लील फोटो और वीडियो बरामद हुए हैं। पुलिस जांच में आरोपी के पास से दिल्ली एनसीआर की 60 लड़कियों के नंबर और चैट बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दो साल पहले एप के जरिए वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर लिया था। नंबर मिलने के बाद उसने बंबल, स्नैपचैट समेत कई चैटिंग एप्लीकेशन पर खुद को रजिस्टर कर लिया। उसने अपनी प्रोफाइल पर खुद को अमेरिकन मॉडल बताया और ब्राजील की मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल किया।