गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर हुआ बड़ा हादसा, कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, तीन लोगों की मौत

पोरबंदर,05 जनवरी 2025 : गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. पोरबंदर के डीएम एसडी धनानी ने कहा कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है. हादसे के तुरंत बाद दमकल और मेडिकल की टीम मौके पर पहुंची थी.

READ MORE : 500 लड़कियों से चैंटिंग… 200 से ज्यादा की न्यूड तस्वीरें, अमेरिकी मॉडल बनकर सैकड़ों लड़कियों का किया शिकार; ऐसे हुआ खुलासा

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय तटरक्षक अधिकारी ने बताया कि कोस्टगार्ड का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान गुजरात के पोरबंदर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जमीन से टकराते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई और धुएं का गुब्बार निकलने लगा.इससे पहले 2 सितंबर 2024 को पोरबंदर तट के पास अरब सागर में इंडियन कोस्ट गार्ड का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर गिर गया था. इस हादसे के बाद 4 में से एक क्रू मेंबर को बचा लिया गया था.

वहीं 26 मार्च 2023 को केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास इंडियन कोस्टगार्ड का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव मार्क 3 की टेस्ट के दौरान इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी. इस हादसे में एक ट्रेनी पायलट का हाथ टूट गया था.