वायरल Video: दिल दहला देने वाला वीडियो, चलती ट्रेन के गेट से लटक रहा था बाहर, सिग्नल पोल में टकराकर धड़ से अलग हो गई खोपड़ी…देखें यहां…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपकी रूह कांप उठेगी. वायरल वीडियो में एक शख्स चलती हुई ट्रेन के गेट से बाहर की तरफ लटक रहा होता है और नीचे की तरफ देख रहा होता है. वह इस बात से अनजान था कि मात्र चंद सेकेंड में उसके बेहद दर्दनाक मौत मिलने वाली है.

जैसे ही वह ट्रेन के गेट से बाहर की ओर लटकता है सामने से एक सिग्नल पोल आ जाता है और उस शख्स का सिर उस पोल में टकराकर धड़ से अलग हो जाता है. पोल से टकराकर उसकी तुरंत मौत हो जाती है. कुदरत उसे तड़पने का भी मौका नहीं देती. यह वीडियो इतना खतनाक है कि इसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. हालांकि यह वीडियो कहा का है, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

https://twitter.com/brijshyam07/status/1876204958347096129?s=19

मरने वाला शख्स कौन था, क्या यह अवसाद से ग्रस्त था. इसको लेकर भी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

रेल विभाग पर उठते सवाल
इस वीडियो के सामने आने के बाद रेल विभाग पर कई तरह से सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि रेल विभाग ऐसे लोगों पर करवाई क्यों नहीं करता?? सरकार कों नियम बनाना चाहिए की ट्रेनों का गेट सिर्फ स्टेशन पर ही खुले ना की 24 घंटे खुला रहे.