प्रधानमंत्री ने एग्जाम वॉरियर्स आर्ट फेस्टिवल की सराहना की

दिल्ली,08जनवरी 2025। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कला के माध्यम से परीक्षा के तनाव से उबरने के लिए एग्जाम वॉरियर्स आर्ट फेस्टिवल की सराहना की है। एग्जाम वॉरियर्स आर्ट फेस्टिवल का आयोजन 4 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली के शांतिपथ पर किया गया था। कुल 30 विद्यालयों के कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के लगभग 4,000 विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करने हेतु इस कार्यक्रम में भाग लिया।

उपरोक्त कला महोत्सव के बारे में एग्जाम वॉरियर्स के एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा;

“रचनात्मक सफलता के माध्यम से परीक्षा के तनाव से उबरना!

यह देखकर खुशी हुई कि इतने सारे युवा एक साथ आए और तनाव मुक्त परीक्षा का एक मजबूत संदेश देने हेतु कला की शक्ति का उपयोग किया।”