CG:बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया

बिलासपुर, 07 जनवरी 2025(वेदांत समाचार):- थाना पचपेड़ी पुलिस ने अवैध देशी शराब बिक्री करने वाले आरोपी शिवकुमार पटेल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 45 पाव अवैध शराब जप्त की है।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक हरेंद्र खुटे और अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा है।