RAIPUR:भावना नगर में अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर

रायपुर,05 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) । नगर पालिक निगम रायपुर में अवैध कॉलोनी के सम्बन्ध में प्राप्त जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा द्वारा दिए गए निर्देशानुसार सम्बंधित नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय के मार्गनिर्देशन में जोन 9 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन के अंतर्गत नेताजी सुभाषचन्द्र बोस वार्ड नम्बर 31 के भावना नगर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली.

READ MORE : पीएम मोदी ने किया नमो कॉरिडोर का उद्घाटन, रैपिड रेल में बच्चों संग किया सफर…

नगर निगम में प्राप्त जनशिकायत स्थल पर सही मिली. जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय ने बताया कि प्रकरण में नियमानुसार दो दैनिक समाचार पत्रों में सार्वजनिक सूचना देकर 15 दिन का समय दावा – आपत्ति करने सभी नागरिकों को दिया गया. किन्तु किसी ने भी नियत समय में प्रकरण में दावा – आपत्ति नहीं की. इस जानकारी पर नगर निगम आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देश पर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर के मार्गनिर्देशन में जोन नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा वहाँ लगभग 40×50 वर्गफीट आकार में बनाई गयी अवैध प्लीन्थ को तोड़ने की कार्यवाही की और प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया.