शिकायतों के मद्दे नजर बस स्टैंड में जल्द होगा पुलिस चौकी का निर्माण
रायपुर,03जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। राजधानी रायपुर के अंतर्राज्यीय बसस्टैंड में पार्किंग शुल्क के नाम पर होने वाली अवैध वसूली एवं गुंडागर्दी से आम लोगों को राहत मिलेगी, जल्द ही यहां पर पुलिस चौकी का निर्माण होगा। यह जानकारी जनता से रिश्ता से चर्चा करते हुए एसएसपी डा. लाल उमेंद सिंह ने कहा कि बस स्टैंड में गुंडा गर्दा की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्दे नजर बस स्टैंड में व्यवस्थित पुलिस चौकी का निर्माण जल्द होगा ।
इस संबंध में जोन कमिश्नर से चर्चा हो चुकी है, । बस स्टैड में लड़ाई की जड़ पार्किंग और यात्रियों को टिकट देने के नाम पर होती है, गौर तलब हौ कि बए बस स्टैंड में अवैध टिकट वेंडर होने के कारण यात्रियों के साथ उनसे लेने और न लेने के नाम पर विवाद खड़ा कर मारपीट तक कर देते है। वहीं यात्रियों को छोडऩे वाले और स्टैंड चलाने वाले ठेकेदार के गुर्गों से आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। सवारी छोडऩे आने जाने वाले वाहन चालकों से आधा घंटा तक स्टैंड में वाहन खड़े करने की कोई शुल्क नहीं लिए जाने का प्रावधान होने के बाद भीस्टैंड में कार्यरतकर्मी वाहन चालकों से अवैध वसूली करते है। विवाद होने पर वहां के गुंडे वाहन चालकों से मारपीट करना आम बात है।
अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में असामाजिक तत्वों की वजह से आने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आए दिन मारपीट और गाली-गलौच जैसी घटनाएं तो हो ही रही है लेकिन शनिवार को बलौदाबाजार के एक यात्री के ऊपर इन असामातिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया । बस स्टांड में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। इसमें मारपीट के साथ लूटपाट की घटनाएं भी शामिल है। बस स्टैंड पर अवैध तरीके से भी असामाजिक तत्वों का आना जाना है इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग के स्थानीय कर्मचारिय़ों के लिए आईकार्ड की व्यवस्था की है। लेकिन बस स्टैंड में मौजूद ज्यादातर कर्मचारी आईकार्ड नहीं लगाते है।
एसे में यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट जैसी घटनाओ्ं में पुलिस आसानी से आपोरी तक नहीं पहुंच पाती है। दरअसल शनिवार को बलौदाबाजार का एक यात्री होटल से खाना खाकर निकल रहा था। इस दौरान वहां पर किसी व्यक्ति से बहस हो गई इसके बाद यात्री के साथ मारपीट की गई । यात्री की नाक और मुंह में चोट आने से लगातार मुंह से खून बह रहा था। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने यात्री को प्राथमिक उपचार के अस्पताल भेजा। वहां पर्याप्त मात्रा में पुलिस के नहीं होने का फायदा असामाजिक तत्व उठाते है। पिछले दिनों एसपी डा. लाल उमेंद सिंह ने नए बस स्टैंड का दौरा कर सख्त निर्देश दिए थे कि यात्रियों के अलावा कोई भी असामाजिक तत्व न दिखे।
तारबाहर पुलिस ने 02 आरोपियों को गिरफ्तार वही
बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड में शुक्रवार रात शराब पीकर गुंडागर्दी करते हुए एक युवक दूसरे से मारपीट कर रहा था। एक मीडिया कर्मी ने इसकी सूचना तत्काल तारबाहर पुलिस को दी। पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और फिर दौड़ा कर दोनों आरोपियों को हथियार के साथ पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने थाने ले जाकर आरोपियों को छोड़ दिया था। आरोपी बेखौफ घूम रहे थे, इस पर एक दिन पहले हुए मारपीट के मामले को वीडियो बना कर रखे मीडियाकर्मी ने वायरल कर पुलिस की कारस्तानी पर सवाल उठाए। वीडियो वायरल होते ही आखिरकार पुलिस दोबारा जागी और आरोपियों को पकड़ कर हथियार के साथ विज्ञप्ति जारी की।
पकड़े गए आरोपियों का नाम हीरालाल उर्फ खोटली 29 वर्ष निवासी चांटीडीह व अरमान खान 23 वर्ष निवासी मगरपारा है। पुलिस ने दोनों के पास से एक लोहे का खोखला पाइप और 2 नग धारदार चापड़ जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मीडियाकर्मी से मामले की सूचना मिलने पर तत्काल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। चूंकि दोनों नशे में धुत थे, लिहाजा उन्हें पुलिस की निगरानी में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को उनकी विधिवत गिरफ्तारी कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
नए बस स्टैड में पुलिस चौकी के संबंध में जोन कमिश्नर से चर्चा हो चुकी है नगर निगम जल्द से जल्द बिल्डिंग को रिनोवेट करेगा उसके बाद वहां पुलिस चौकी खोल दिया जाएगा।
–डा. लाल उमेंद सिंह , एसएसपी रायपुर