क्षेत्रवासी ट्रैफिक जाम से परेशान
बिलासपुर,22 दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार): बिलासपुर शहर स्मार्ट सिटी के रूप में अपनी पहचान बना चुका है और कुछ क्षेत्रों का स्मार्ट सिटी योजना के तहत चयन कर विकास भी किया जा रहा है, लेकिन शहर के नेहरू नगर स्मार्ट सिटी रोड से नर्मदा नगर को जोड़ने वाली रोड़ पर जो ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया है वह कई वर्षों से बंद पड़ा है, जिसके कारण इस चौराहे पर आए दिन ट्रैफिक जाम लगता है और यहाँ चारों तरफ से वाहनों की आवाजाही बनी रहती है, जिससे हर पल दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, विडंबना तो यह है कि न तो चौक पर कोई ट्रैफिक पुलिस द्वारा जवान तैनात किए गए हैं और न ही सिग्नल चालू किया गया है, इस स्मार्ट सिटी रोड़ से रोजाना वीआईपियों का काफिला गुजरता है इसके बाद भी इस बंद ट्रैफिक सिग्नल को शुरु करने न तो वीआईपियों ने पहल की और न ही ट्रैफिक पुलिस ने l
वाहन चालक व क्षेत्रवासियों की मांग–
आम जनमानस की असुविधा को ध्यान में रखते हुए नेहरू नगर स्मार्ट सिटी रोड से नर्मदा नगर को जोड़ने वाली रोड़ पर बंद पड़े ट्रैफिक सिग्नल पर संज्ञान लेकर ट्रैफिक पुलिस को इस ट्रैफिक सिग्नल को जल्द से जल्द शुरू करवाना चाहिए व इसी रोड़ पर कुछ दूर पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए खम्बा लगाकर छोड़ दिया गया है इस पर भी ट्रैफिक पुलिस को संज्ञान लेकर यहाँ ट्रैफिक सिग्नल लगाना चाहिए और इन दोनों ही जगहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किए जाने चाहिए और यहाँ स्टापर के जरिए अस्थाई चौक बनाया जाना चाहिए और सड़क के कुछ दूर तक स्टापर लगाए जाने चाहिए,जिससे वाहन चालक अपनी दिशा में वाहनों की आवाजाही करें और ट्रैफिक भी सुचारू रूप से चलेl ट्रैफिक पुलिस को इन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक पहल करना चाहिए, जिससे आम जनमानस को ट्रैफिक समस्या से छुटकारा मिल सके l