जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट के आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता

जांजगीर-चांपा, 22 दिसंबर (वेदांत समाचार)। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जिसमें लूट के आरोपी दीपक कुमार उर्फ पिंटू कश्यप को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने दिनांक 15 दिसंबर 2024 को रात्रि में ग्राम कमरीद मेन रोड पर एक व्यक्ति से 50,000 रुपये की लूट की थी।

प्रार्थी केशव करियारे निवासी सारागांव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह दिनांक 15 दिसंबर 2024 को रात्रि में मोटर सायकल से अपने घर सारागांव जा रहा था, तभी रास्ते में ग्राम कमरीद मेन रोड पर तीन अज्ञात आरोपियों ने उसे रास्ता रोककर मारपीट कर 50,000 रुपये की लूट की।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सारागांव में अपराध क्रमांक 215/24 धारा 126 (2), 206, 351(3), 309(6), 3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस ने आरोपी की पतासाजी के लिए टीम गठित की, जिसमें साइबर सेल और थाना सारागांव के पुलिसकर्मी शामिल थे।

आरोपी की गिरफ्तारी

मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी दीपक कुमार उर्फ पिंटू कश्यप को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि उसने लूट की रकम में से 15,000 रुपये अपने हिस्से में रखे थे और शेष 35,000 रुपये अपने साथियों के बीच बांट दिए थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3,000 रुपये और घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद की।

अन्य आरोपी फरार

आरोपी दीपक कुमार उर्फ पिंटू कश्यप को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। घटना में शामिल दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पतासाजी के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है।