सरगुजा,22 दिसंबर 2024। जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक परिवार की क्रिसमस की खुशियां मातम में बदल गईं। अंबिकापुर से अपने घर लौट रहे पति-पत्नी और उनके 7 वर्षीय बेटे को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौत हो गई। हादसा अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर रघुनाथपुर के पास हुआ।
बता दें कि ग्राम सिलसिला निवासी राजेश खेस्स 31 वर्ष, उनकी पत्नी ईश्वरी 28 वर्ष और 7 वर्षीय बेटा शुभम खेस्स शनिवार को अंबिकापुर में छुट्टियों के दौरान अपने रिश्तेदार के घर से वापस घर लौट रहे थे। रात करीब 10.30 बजे जब वे बाइक से घर के लिए निकल रहे थे, तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें रघुनाथपुर के जायसवाल होटल के पास टक्कर मार दी। इस टक्कर में तीनों बाइक से गिरकर सड़क पर गिर गए। हादसा इतना भयंकर था कि पिता राजेश और बेटा शुभम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी ईश्वरी गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल ईश्वरी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान रात 1.45 बजे उसकी भी मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद रघुनाथपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अब इस दुर्घटना की विस्तृत जांच कर रही है।
क्रिसमस की खुशियां मातम में बदलीं-
राजेश खेस्स अपनी पत्नी और बेटे के साथ अंबिकापुर आए थे, ताकि वे बेटे को स्कूल से लेकर घर वापस जा सकें और क्रिसमस का त्योहार साथ में मना सकें। लेकिन न तो उन्होंने सोचा था कि उनकी यह यात्रा इतनी भयंकर दुर्घटना में तब्दील हो जाएगी। पूरे परिवार की मौत से गांव सिलसिला में शोक की लहर दौड़ गई है।
मौसी ने किया था रात में जाने से मना-
बताया जा रहा है कि जब राजेश, ईश्वरी और शुभम रात 10.30 बजे बाइक से घर लौट रहे थे, तब शुभम की मौसी ने उन्हें रात में यात्रा करने से मना किया था। उसने उन्हें रात वहीं ठहरने का आग्रह किया था और सुबह यात्रा करने की सलाह दी थी, लेकिन राजेश ने मौसी की बात नहीं मानी और रात में ही घर लौटने की जिद की, जिसके बाद यह दुखद हादसा हुआ।