कोरबा,22 दिसंबर (वेदांत समाचार)। जिले के ग्राम रामपुर स्थित नवापारा धान खरीदी केंद्र में एक बड़ा हादसा हुआ है। रात 11 बजे अचानक 22 हाथियों का झुंड केंद्र में घुस गया, जिससे कर्मचारी और ग्रामीण दहशत में आ गए। हाथियों को देखकर कर्मचारी भागकर अपनी जान बचाई।
ग्रामीणों और कर्मचारियों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को खदेड़ा। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे वे काफी आक्रोशित हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि हाथी कई दिनों से धान मंडी और गांव की तरफ विचरण कर रहे हैं। इससे वे रात भर जागने को मजबूर हो गए हैं। हाथी फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
वन विभाग का कहना है कि उनकी टीम हाथियों पर नजर रखी हुई है और आसपास गांवों में मुनादी कराई जा रही है। लेकिन ग्रामीणों को अभी भी हाथियों के आतंक से निजात नहीं मिली है।