बाप रे! पति-पत्नी के रिश्ते में मनमुटाव, वजह बनी बीड़ी, एक ने दी जान

बांदा,20 दिसंबर 2024: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक अजीबोगरीब दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां बीड़ी से एक पति पत्नी के रिश्ते में हमेशा के लिए आग ही लग गयी. यहां पति के बीड़ी पीने के एवज में दोनों की जिंदगी तबाह हो गयी. दरअसल, पति के बीड़ी पीने से के बाद मुंह से आने वाली बदबू से पत्नी परेशान थी, उसने कई बार उसे बीड़ी पीने को मना किया, लेकिन पति नहीं माना. इसके बाद पत्नी ने दूरियां बना ली, दूरियां बनाने से आहत पति ने खौफनाक कदम उठा लिया. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है. पुलिस ऑफिसर ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां मढ़िया नाका के रहने वाले 25 साल के आनंद की शादी एक साल पहले हुई थी. उसने घर मे पंखे से फांसी लगा ली. काफी देर तक कमरे के बाहर न आने से परिजनों को चिंता हुई तो देखा फंदे से लटका हुआ था. घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. मृतक के छोटे भाई अंकित ने बताया कि ‘मृतक बड़ा भाई आनंद मिस्त्री का काम करता था, उसकी पिछले साल ही शादी हुई है. वह बीड़ी पीने का आदि था, भाभी को बीड़ी की बदबू पसंद नहीं थी, वो उसको बीड़ी पीने के लिए मना करती थी.

उसने कई बार उसे टोका भी, लेकिन लत के चलते वो नहीं माना. इसको लेकर दोनों के बीच अनबन हो गयी, दोनों अलग- अलग कमरे में सोते थे, भाभी लगातार दूरियां बना रही थी ताकि किसी तरह यह बीड़ी पीना छोड़ दे. इस सब से भाई ने मानसिक तनाव में आकर खौफनाक कदम उठा लिया.’ फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना कोतवाली नगर के पुलिस अधिकारी SHO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मढ़िया नाका के रहने वाले एक युवक आनंद ने खुदकुशी कर ली है.सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया गया. घर वाले नशा करने की बात बता रहे हैं, मामले में जांच करके आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.