क्रिसमस और न्यू ईयर के चलते शराब दुकान के समय में हुआ बदलाव, आदेश जारी

उत्तर प्रदेश,17 दिसंबर 2024 | शराब पीने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में सरकार ने शराब की दुकानें बंद करने का समय बदल दिया है। इसके तहत, 24 और 25 दिसंबर को क्रिसमस की पूर्व संध्या और क्रिसमस के दिन, साथ ही 31 दिसम्बर को शराब, बीयर और देसी शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुलेंगी। वैसे तो आम दिनों में सभी दुकानें 10 बजे तक बंद हो जाती है। ऐसे में क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए आबकारी आयुक्त ने आदेश जारी कर शराब की दुकानें 11 बजे तक खुले रहने के निर्देश दिए हैं।

आबकारी विभाग द्वारा इस दौरान निगरानी भी बढ़ाई जाएगी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। वहीं शराब की दुकानों के लिए जो आदेश जारी किया गया उसमें लिखा गया कि खास पर्व के मौके पर समस्त फुटकर और शराब बिक्री का समय बढ़ाने का फैसला लिया गया है।