रायपुर ,20 दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखरी दिन है। आज कुल 59 ध्यानाकर्षण लगे हैं। खराब कानून व्यवस्था और फर्जी नक्सल एनकाउंटर को लेकर कांग्रेस स्थगन प्रस्ताव लाने वाली है। जिसे लेकर जमकर हंगामा हो सकता है।
प्रश्नकाल में आदिम आति विकास मंत्री रामविचार नेताम और वित्तमंत्री ओपी चौधरी के विभागों से जुड़े सवाल होंगे। इसमें सरकारी आश्रम और छात्रावासों में बच्चियों की मौत का मामला उठेगा। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने इस मामले को लेकर सवाल लगाया है। साथ ही वनाधिकार पट्टा को लेकर अंबिका मरकाम ने सवाल लगाए हैं।
इसके अलावा पिछली सरकार में राजीव गांधी किसान न्याय योजना में हुए खर्च और किसानों को मिले फायदे की जानकारी बीजेपी विधायक मोतीलाल साहू ने मांगी है।
छात्राओं की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर होगी बहस
सरकारी स्कूलों और छात्रावास में बच्चियों की मौत और शोषण के मामले सामने आए हैं। साथ ही शौचालय में बच्चियों को सुलाने समेत कई अव्यवस्थाओं से जुड़े वीडियो भी आए हैं। जिन्हें लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है।
प्रदेश में कानून व्यवस्था बड़ा मुद्दा
कानून व्यवस्था और बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर पहले ही सरकार विपक्ष के निशाने पर है। सत्र के आखरी दिन कानून व्यवस्था का मुद्दा विपक्ष प्रमुखता से उठाएगी। कांग्रेस लॉ एंड ऑर्डर के मामलों को लेकर चर्चा के लिए आज स्थगन प्रस्ताव ला सकती है।
ध्यानाकर्षण में 59 महत्वपूर्ण मुद्दे
सत्र का आखिरी दिन होने की वजह से ध्यानाकर्षण के सभी 59 मुद्दों को आज लाया जाएगा जिसमें विधायक धरमलाल कौशिक दवा खरीदी में अनियमितता को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। वहीं राजेश मूणत सहकारी गृह निर्माण समितियों में रहने वालों से एनओसी के लिए पैसे मांगे जाने को लेकर सहकारिता मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
पूर्व मंत्री उमेश पटेल, विधायक शेषराज हरबंश और राघवेन्द्र सिंह चिटफंड में महिला समितियों से ठगी का मामला उठाएंगे। इंद्रशाह मंडावी फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर विभागीय मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
इसी तरह दंतेवाड़ा के आंखफोड़वा कांड, हाथियों के आतंक, सूरजपुर में डबल मर्डर, धान खरीदी में अनियमितता, अवैध शराब की बिक्री जैसे कई मुद्दों की गूंज आज सदन में सुनाई देगी।