Rahul Gandhi के जूते की कीमत को लेकर सोशल मीडिया पर हैरान करने वाले दावे, प्राइस सुनकर उड़ जाएंगे होश…

नई दिल्ली । संसद परिसर में गुरुवार सुबह हुई धक्का-मुक्की के सिलसिले में चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी ब्लूट टी-शर्ट के बाद अब यूजर्स उनके जूतों को लेकर भी चर्चा खूब चर्चा कर रहे हैं।

यह चर्चा दरअसल उनके जूते की कीमत को लेकर ज्यादा हो रही है। कई यूजर्स ने दावा किया कि राहुल गांधी जिस जूते को पहनकर संसद आए थे उसकी कीमत तीन लाख रुपये है। हालांकि लोकमत हिन्दी इन दावों की पुष्टि नहीं करता है।

क्या है यूजर्स का दावा

सोशल मीडिया पर ‘महंत आदित्यनाथ 2.0’ नाम के यूजर ने राहुल गांधी की फोटो शेयर करते हुए जूते की कीमत बताते हुए लिखा, ‘राहुल गांधी 3 लाख रुपए के जूते पहनते हैं।’ इसी प्रकार गौरी बंसल नाम के सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “राहुल गांधी के जूतों की कीमत जान लीजिए। ये दिनभर अडानी अंबानी को भला बुरा कहता है और मोदी जी को पूंजीपतियों का दोस्त बताता है। लेकिन इसके पास इतने महंगे जूते सोरोस के पैसे से आते हैं क्या ?”

https://twitter.com/MahantYogiG/status/1869685371342323792?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1869685371342323792%7Ctwgr%5Ecaee8be0592f594db4fdb2062a73d310d11733d6%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

वहीं @alkumar25000 नाम के एक एक्स यूजर ने राहुल गांधी के तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “यह तस्वीर बहुत वायरल है जिसमें बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के जूतों की कीमत तीन लाख रुपए है आज पता चला कि इतने महंगे जूते भी आते हैं।”

https://twitter.com/alkumar25000/status/1869922085453099168?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1869922085453099168%7Ctwgr%5Ecaee8be0592f594db4fdb2062a73d310d11733d6%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

गौरतलब है कि संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र में गुरुवार को सदन के अंदर के साथ ही बाहर भी खूब हंगामा हुआ। संसद परिसर में गुरुवार सुबह हुई धक्का-मुक्की में ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए और उन्होंने इसके लिए राहुल गांधी जिम्मेदार बताया। उनके खिलाफ भाजपा सांसदों ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।