विनोद उपाध्याय,कोरबा, 20 दिसंबर 2024। शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार जिला कोरबा में वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के संबंध में स्लोगन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, संगोष्ठी एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन 09 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शिखा शर्मा के मार्गदर्शन से उपरोक्त सभी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार पांडे के भाषण से हुई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्लोगन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, संगोष्ठी एवं नुक्कड़ नाटक में बढ़ चढ़कर भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने सरकार के लाभकारी योजनाओं के विषय पर अपने विचार लिखित, मौखिक एवं नाट्य के रूप मे प्रस्तुत किए एवं जिन विषयों पर शासन को और काम करने की आवश्यकता है अपने विचार प्रकट किए।