क्या ज्यादा एसिडिटी होना कैंसर का लक्षण है, जानिए?

कोरबा ,08 दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार ) ।कई बार खाना पीना ठीक से नहीं पचता तो गैस एसिडिटी और पेट फूलने की समस्या होने लगती है, लेकिन जरूरत से ज्यादा एसिड बनना, डकारें आना या फिर एसिडिटी होना कई बार खतरनाक भी हो सकता है। पेट के कैंसर या गैस्ट्रिक कैंसर (Stomach Cancer) के लक्षण भी इससे काफी मिलते जुलते होते हैं।पेट में एसिड रिफ्लक्स तब होता है, जब पेट में असामान्य कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं। एसिड रिफ्लक्स होने पर पेट में गया खाना वापस खाने की नली में आने लगता है। कई बार लोग इसे पेट के कैंसर से जोड़कर भी देखने लगते हैं, लेकिन असल में ये पेट का कैंसर हो ये जरूरी नहीं है।

एक्सपर्ट्स के अनुसार, गैस्ट्रिक कैंसर का एक बड़ा कारण हो सकता है जब आपको ज्यादा और लगातार एसिड रिफ्लक्स होने लगे। जो लोग हाई कार्बोहाइड्रेट और हाई फैट वाला खाना खाते हैं उन्हें ये समस्या ज्यादा होती है। क्रोनिक एसिड रिफ्लक्स होने पर पेट की ऊपरी परत को नुकसान होता है। जिससे कैंसर का खतरा पैदा हो सकता है।

पेट के कैंसर के लक्षण

एसिड रिफ्लक्स
सीने में जलन
खाना निगलने में परेशानी
अपच और ज्यादा डकार आना
बार बार बीमार होना
खाना खाने में जल्दी पेट भरा सा महसूस होना
भूख कम लगना और वजन कम होना
पेट में दर्द और गांठ जैसी महसूस होना
दिनभर थकान और एनर्जी में कमी लगना