भारत में WhatsApp के करोड़ों यूजर्स हैं और इस ऐप की मदद से आसानी से चैटिंग, फाइल शेयरिंग और कॉलिंग जैसे काम किए जा सकते हैं। वॉट्सऐप इंस्टॉल करने के बाद कुछ सेटिंग्स बाय-डिफॉल्ट यानी पहले से इनेबल होती हैं, जिन्हें आपको बेहतर प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए फौरन बंद कर लेना चाहिए। हम ऐसी सेटिंग्स की लिस्ट नीचे शेयर कर रहे हैं, जिन्हें तुरंत डिसेबल करने में ही समझदारी है।
सबसे पहले डिसेबल करें Last Seen
वॉट्सऐप का यह फीचर दिखाता है कि आपने कब आखिरी बार वॉट्सऐप ओपेन किया था। अगर आप नहीं चाहते कि बाकियों को आपके ऑनलाइन होने या इस बात का पता चले कि आप ऐप पर कब ऐक्टिव थे, तो फौरन Last Seen डिसेबल कर दें। यह विकल्प प्राइवेसी सेटिंग्स में मिलता है।
प्रोफाइल फोटो भी कर दें हाइड
अगर आप नहीं चाहते कि हर किसी को आपका वॉट्सऐप प्रोफाइल फोटो दिखाई दे, तो प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर इससे जुड़ी सही विकल्प का चुनाव करना होगा। बाय-डिफॉल्ट Everyone सेलेक्ट रहता है, लेकिन आप चाहें तो चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स या फिर केवल उन लोगों के साथ प्रोफाइल फोटो शेयर कर सकते हैं, जिनके नंबर आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव हैं।
अबाउट सेक्शन और स्टेटस प्राइवेसी
वॉट्सऐप पर प्रोफाइल फोटो की तरह ही अपने बारे में अबाउट लिखने और इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह ही स्टेटस शेयर करने का विकल्प मिलता है। अगर आप नहीं चाहते कि स्टेटस और अबाउट, सभी को दिखाया जाए तो इनसे जुड़ी प्राइवेसी सेटिंग्स में बदलाव करें और शेयरिंग बंद कर दें।
ग्रुप में ऐड करने की रिक्वेस्ट
मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग ऐप ने बीते दिनों यह जरूरी फीचर दिया है और इसके चलते कोई भी आपको बिना परमिशन ग्रुप में ऐड नहीं कर सकेगा। हालांकि यह फीचर भी बाय-डिफॉल्ट इनेबल नहीं होता। इसे ऑन करने के बाद अगर आपको किसी ग्रुप में ऐड किया जाता है, तो पहले आपसे उस ग्रुप का हिस्सा बनने के लिए अनुमति ली जाएगी। आप चाहें तो इस रिक्वेस्ट को रिजेक्ट भी कर सकते हैं।
रीड रिसीट्स भी कर दें डिसेबल
प्लेटफॉर्म पर कोई मेसेज पढ़े जाने के बाद ब्लू टिक दिखाई देता है, जिससे सामने वाले को पता चल जाता है कि मेसेज पढ़ा गया है। अगर आप नहीं चाहते कि ऐसा हो तो रीड रिसीट्स ऑफ कर सकते हैं। इसके बाद मेसेज पढ़ने पर भी सामने वाले को ब्लू टिक नहीं दिखाया जाएगा। ध्यान रहे, ऐसा करने पर आप भी नहीं देख सकेंगे कि सामने वाले ने आपका मेसेज पढ़ा है या नहीं।
साथ ही अगर आप चाहते हैं कि वॉट्सऐप में आने वाले फोटो-वीडियो अपने आप फोन की गैलरी में ना दिखें तो इसके लिए चैट में जाकर Media Visibility को ऑफ कर देना चाहिए। इसके अलावा आप ऑटोमैटिक डाउनलोड को भी डिसेबल कर सकते हैं।