बालको नगर में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 15 दिसंबर से, 25,000 रुपये का पुरस्कार

कोरबा,08 दिसंबर (वेदांत समाचार)। बालको नगर में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 15 दिसंबर से किया जा रहा है, जिसमें जिले की सभी टीमें आमंत्रित हैं। यह प्रतियोगिता बालको नगर शहीद खेल मैदान सेक्टर 3 में आयोजित की जाएगी।

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 25,000 रुपये और कप होगा, जबकि द्वितीय पुरस्कार 15,000 रुपये और कप होगा। आयोजक समिति +30 क्रिकेट क्लब बालको नगर की है, जो प्रतिवर्ष क्रिकेट और अन्य प्रतियोगिताएं जिले में आयोजित करती है।

इस प्रतियोगिता में जिले की सभी इच्छुक टीमों का आमंत्रण है, और जिले की बाहर की टीमें भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकती हैं। प्लस 30 क्रिकेट क्लब का मुख्य उद्देश्य शहर में खेल भावना का विकास करना और गरीब जरूरतमंद बच्चों को खेल की सामग्री प्रदान करना है।