बिलासपुर, 18 दिसंबर (वेदांत समाचार)। बिलासपुर के तिफरा स्थित आश्रयदत्त कर्मशाला में एक मूक-बधिर छात्रा ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी आकाश रवि को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी आकाश ने मृतिका के साथ मारपीट की थी, जिससे वह परेशान थी। मृतिका ने अपनी बहन को वीडियो कॉल के माध्यम से आकाश द्वारा मारपीट करने की बात बताई थी।
आरोपी आकाश को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है और मामले में अग्रिम विवेचना की जा रही है।