भोपाल, 16 अगस्त (भाषा) भोपाल के चार इमली इलाके में स्थित कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के सरकारी बंगले में चोरों ने सेंध लगाई और 12,000 रुपये से अधिक नकदी की चोरी कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जयवर्धन के पिता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के दफ्तर से कुछ ही दूरी पर स्थित बंगले में हुई चोरी को लेकर मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार की आलोचना की।
हबीबगंज थाने के निरीक्षक अजय कुमार सोनी ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘हमें 13 अगस्त को बंगले डी-21 में चोरी होने की सूचना मिली। विधायक के कर्मी के रहने वाले कमरे का ताला टूटा हुआ था। आलमारी के अंदर एक ब्रीफकेस में रखे 12,000 से 15,000 रुपये गायब थे।’ उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘हम अपराध विज्ञान प्रयोगशाला की मदद ले रहे हैं।’ सोनी ने बताया, ‘हम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रहे हैं।’
हालांकि विधायक से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं किया जा सका, लेकिन दिग्विजय सिंह ने ‘एक्स’ पर इस घटना को लेकर सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘जब थानों में (पोस्टिंग) के लिए बोली लगती है, तो ऐसा होना तय है। जे वी सिंह के सरकारी आवास पर चोरी हो गई। भोपाल के पुलिस आयुक्त से क्या उम्मीद की जा सकती है?’
[metaslider id="347522"]