GPM पुलिस लाइन में जनरल परेड का आयोजन, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने किया परेड का निरीक्षण एवं जवानों का कराया गया हेल्थ चेकअप

जनरल परेड में शामिल समस्त पुलिस जवानों को नशे से दूर रहने एवं उसके दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने

जीपीएम, 22 नवंबर (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा आज पुलिस लाइन में आयोजित जनरल परेड का निरीक्षण किया गया परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक को उपस्थित जवानों के द्वारा सलामी दी गई । इस दौरान उन्होंने परेड में उपस्थित जवानों का टर्न आउट और परेड देखा उत्कृष्ट वेषभूषा धारण किए जवानों को इनाम भी दिया ।

पुलिस अधीक्षक ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि परेड में जवानों में एकता और अनुशासन की भावना को सुदृढ़ करने के साथ-साथ शस्त्र कवायद को भी बेहतर बनाया जाता है । आयोजित होने वाली इन परेड से ना केवल जवानों की नियमित फिटनेस बेहतर होती है बल्कि परेड के बाद जवानों से प्रत्यक्ष संवाद भी स्थापित हो जाता है । परेड में लगातार भाग लेने से पुलिस बल के अनुशासन एवं समन्वय में गुणात्मक सुधार परिलक्षित होते हैं इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक को प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को परेड के आयोजन हेतु निर्देश दिया गया ।

पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान जवानों के हेल्थ चेकअप हेतु विशेष शिविर का आयोजन कराया जिसमें शुगर, बीपी आदि की जांच कराई गई, पुलिस विभाग में बहुत सारे कर्मचारी एडिक्शन का शिकार होते है उनको इससे बाहर निकालने के उपायों के बारे में बताया गया साथ ही सुबह अनिवार्य रूप से व्यायाम करने की सलाह दी गई इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को कर्मचारियों को प्रातः योग कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]