गुडेली में 2 अगस्त को होगी टीबी और मौसमी बीमारी की जांच

सारंगढ़ बिलाईगढ़,2 अगस्त 2024। Chhattisgarh news : माइनिंग क्षेत्र के नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश पर जिले के खनिज विभाग के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग तथा क्रेशर उद्योग समूह के सामूहिक योगदान से शुक्रवार 2 अगस्त को गुडेली के सामुदायिक भवन में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें टीबी स्क्रीनिंग आउटरीच एवं मौसमी बीमारी का इलाज किया जाएगा।

यह स्वास्थ्य शिविर सुबह 11 बजे से कैंप समाप्ति तक संचालित होगा। इसमें संबंधित समस्त आरएचओ महिला एवं पुरुष, सीएचओ पर्यवेक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य चिकित्सा सहायक अविनाश , गिरिजा लहरे, दिनेश और सरिता बरेठ शामिल होंगे। कोटवार, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सहित खनिज विभाग के अधिकारी कर्मचारी और क्रेशर समूह के संचालनकर्ता अपने अधीनस्थ श्रमिकों का जांच करने में अपने पदीय और सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करेंगे।