श्री शिव औषधालय में आयुर्वेद मनीषी आचार्य श्री बालकृष्ण जी के जन्मदिवस को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाते हुए जड़ी बूटी एवं औषधिय पौधों का किया जाएगा नि:शुल्क वितरण

जड़ी बूटी के प्रयोग विधि एवं प्रयोज्य अंगो की जानकारी भी दी जाएगी

कोरबा, 02 अगस्त । प्राकृतिक सम्पदा को सम्पुष्ट करने, पर्यावरण को संरक्षित एवं संवर्धित करने आयुर्वेद मनीषी आचार्य श्री बालकृष्ण जी के जन्मदिवस को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाते हुए जड़ी बूटी एवं औषधिय पौधों का निशुल्क वितरण श्री शिव औषधालय एमआईजी 20, आर.पी.नगर फेस 2 निहारिका कोरबा में 4 अगस्त 2024 रविवार को प्रात: 11 बजे से मध्यान्ह 2 तक किया जाएगा। साथ ही पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा द्वारा वितरित किये जाने वाले औषधीय पौधों के प्रयोगविधि के विषय मे जानकारी तथा रोगानुसार उनके अनुपान उपयोग गुण तथा लाभ के बारे में जानकारी भी दी जाएगी । पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने अंचल वासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस जड़ी बूटी वितरण कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]