जिला प्रशासन और मुस्लिम समाज के सदस्यों की बैठक हुई सम्पन्न, घरों में ही मनाए ईद का त्यौहार

जांजगीर 12 मई (वेदांत समाचार) छत्तीसगढ़ राज्य वक़्फ़ बोर्ड ने प्रदेश भर के मस्जिद, दरगाह, कब्रिस्तान और ईदगाह कमेटी को ईद का त्यौहार लॉक डाउन का पालन करते हुए मानाने के निर्देश जारी किये हैं इसी कड़ी में आज जांजगीर नैला मुस्लिम समाज के सदस्यों की बैठक जिला प्रशासन के साथ हुई जिसमें कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासन कि गाइड लाइन के तहत ईद का त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया है। नियम के अनुसार ईदुल फ़ित्र की नमाज के लिए मस्जिद, ईदगाह, दरगाह, मदरसा में 05 से ज्यादा लोग एकत्र न हों। लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित मुतवल्ली नियमतः खुद जिम्मेदार होंगे।

आम जमाती ईदुल फ़ित्र की नमाज शरीयत के अनुसार अपने-अपने घर पर अदा करें। दरगाह, कब्रस्तान आदि स्थानों पर किसी भी स्थिति में भीड़ एकत्रित न करें बैठक में तहसीलदार अतुल वैष्णव सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विनोद मंडावी मुस्लिम समाज के वरिष्ठ नागरिक रफीक सिद्दीक़ी पूर्व पार्षद अरमान खान शहीद खान राजू खान उपस्थित थे