कोरबा के दोनों विद्युत संयंत्रों ने जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया 10 लाख रुपए का सहयोग

कोविड 19 आपदा फंड में एडिशनल कलेक्टर प्रियंका महोबिया को सहायता राशि का चेक सौंपते हुए कार्यपालक निदेशक द्वय आरके श्रीवास एवं एसके बंजारा।


 
कोरबा , 12 मई ( वेदांत समाचार ) – हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम एवं डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह (डीएसपीएमटीपीएस) कोरबा पूर्व द्वारा जिला प्रशासन के कोविड 19 आपदा फंड में 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। इस राशि से महामारी कोरोना के उपचार में प्रयुक्त होने वाले उपकरण व चिकित्सा वस्तुओं की खरीदी की जाएगी। एचटीपीएस एवं डीएसपीएमटीपीएस छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के संयंत्र हैं। दोनों विद्युत संयंत्रों के कार्यपालक निदेशक द्वय आरके श्रीवास एवं एसके बंजारा द्वारा जिले की एडिशनल कलेक्टर प्रियंका महोबिया से भेंटकर उन्हें पांच-पांच लाख रुपए का चेक सौंपा है। जिला प्रशासन के मांगपत्र के अनुरूप यह राशि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी ने प्रदान की है। गौरतलब है कि कोरोना से बचाव के लिए कोरबा पश्चिम में 39 बेड का कोविड हाॅस्पिटल जूनियर क्लब में संचालित है। जबकि जांजगीर में अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह के आवासीय काॅलोनी लच्छनपुर स्थित जूनियर क्लब में आक्सीजनयुक्त 100 बेड का कोविड हास्पिटल बनाया जा रहा है। इसके अलावा जांजगीर चांपा जिला प्रशासन को 50 लाख रुपए की सहायता राशि भी दी जा चुकी है।