काली फिल्म लगी कार पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, वाहन चालक का काटा चालान

रायगढ़, 19 अप्रैल । चार पहिया वाहन के शीशों पर काली फिल्म का उपयोग वर्जित है । माननीय न्यायालय के आदेशानुसार काली फिल्म लगाने वालों पर पुलिस यातायात नियमों के अनुरूप कार्रवाई करती है । इसी क्रम में आज सुबह टाउन पेट्रोलिंग दौरान ट्रैफिक डीएसपी श्री रमेश कुमार चद्रा द्वारा ब्लैक फिल्म लगी कार सीजी 13 व्ही /7598 पर कार्रवाई करते हुए कार में लगी ‍फिल्म निकलवाया गया ।

साथ ही वाहन चालक आयुश मानिक निवासी ननसिया कबीर चौंक जूटमिल पर मोटरयान अधिनियम 100(2) के तहत 2,000 रूपये का समन शुल्क काटा गया है । वाहन चालक का पूर्ण पता, मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज किया गया है । आयुश को हिदायत दी गई कि आगे कभी वाहन पर काली फिल्म लगाए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ और सख्त कार्रवाई किया जायेगा ।