रायपुर, 2 मई 2024 । जिले के तिल्दा विकासखंड में अदाणी फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सहभागिता के अंतर्गत 10 ग्राम पंचायतों के स्कूलों में बाला पेंटिंग कराया जा रहा है। अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायपुर के सामाजिक सरोकारों के तहत पास के ग्राम रायखेड़ा, गैतरा, चिचोली, गौरखेड़ा, भाटापारा, मुरा, ताराशिव, कोनारी, खम्हरिया और भाटपारा गांव में स्थित 10 शासकीय विद्यालयों में बाला पेंटिंग कार्य से कक्षाओं का कायाकल्प हो रहा है। इस कार्य से करीब 1000 बच्चों को इसका फायदा मिल रहा है। इसका उद्देश्य अंचल में बेहतर शिक्षा प्राप्त कर स्थानीय बच्चे अपना आर्थिक और सामाजिक विकास कर देश को आगे बढ़ाने में भी योगदान दे सकें
वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी अदाणी फाउंडेशन द्वारा आसपास के 14 ग्रामों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन के कई कार्य किये जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में स्थानीय स्तर पर बच्चों के गुणवत्ता युक्त शिक्षा एवं बुनियादी शिक्षा को बढ़ावा देने विभिन्न कार्य किये गए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में बाला पेंटिंग के माध्यम से बुनियादी शिक्षा को काफ़ी रोचक और आकर्षक बनाया गया है। बच्चों को बाला पेंटिंग में की गई रचनात्मक चित्रकारी, और अधिक रोचक बना रही है। साथ ही आकर्षक रंगीन चित्रकारी से बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्सुकता बढ़ी है। बाला पेंटिंग से बच्चों में रचनात्मक सोच के साथ ही चित्रों को देखकर सीखने और अनुशरण करने के गुणों में वृद्धि हो रहे है। अदाणी फाउंडेशन के इस पहल के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में महत्व पूर्ण सुधार हो रहा है। जहां फाउंडेशन द्वारा शिक्षा स्वस्थ और आजीविका के क्षेत्र में सुधार के लिए पहल करता है। बाला पेंटिंग के माध्यम से बुनियादी शिक्षा में सुधार से बच्चों भविष्य को उज्जवल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]