जमीन विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा को मारी गोली

सागर/बीना । पत्नी और बेटे के साथ पैदल रेलवे स्टेशन जा रहे एक व्यक्ति पर चार लोगों ने मिलकर हमला करते हुए गोली मार दी। घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 02 बजे की है। स्वजन घायल व्यक्ति को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हमलावर उसके भतीजे बताए जा रहे हैं। उनके बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।

घेरकर किया हमला

जानकारी के अनुसार गणेश वार्ड निवासी उमाशंकर यादव पिता बहादुर यादव उम्र 46 वर्ष अपनी पत्नी अमृता तथा बेटे तरुण के साथ पैदल रात 1:30 बजे रेलवे स्टेशन जा रहा था। चर्च के पास उसके भतीजे हरि सिंह यादव, शुभम यादव, गोलू यादव, छोटू यादव ने आकर उन्हें घेर लिया और धमकाते हुए झूमाझटकी करने लगे। इसी बीच हरि सिंह यादव ने कट्टा निकाला और फायर कर दिया। गोली उमाशंकर यादव के हाथ में लगी। इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। स्वजन लहूलुहान अवस्था में उमाशंकर को आटो से अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार देकर उसे सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पूरे मामले की जांच जीआरपी कर रही है।

लंबे समय से चल रही रंजिश

जीआरपी के अनुसार मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। उमाशंकर यादव और उसके बड़े भाई गुरुदेव सिंह यादव के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद है। उमाशंकर यादव के बेटे चिराग यादव ने हरि सिंह यादव के बेटे संदीप यादव की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस बात को लेकर भी दोनों परिवारों में रंजिश चल रही थी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]