कोरबा, 13 फरवरी । कोरबा जिले में करतला विकास खंड मे कार्यरत संकुल शैक्षिक समन्वयकों का खंड स्तरीय शैक्षिक दल नर्मदा उद्गम अमरकंटक पर्यटन स्थल जो कि मध्यप्रदेश राज्य के अनूपपुर जिले मे स्थित है, का दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कर शैक्षिक दल द्वारा वंहाँ के प्राकृतिक सौंदर्य , अद्भुत पर्वत श्रृंखलाओं , ऐतिहासिक धरोहरों,पावन नर्मदा नदी का अचरज उदगम स्थल, वास्तुकला से परिपूर्ण कलचुरी कालीन निर्मित मंदिर, राष्ट्रीय महत्त्व का स्मारक पतालेश्वर , शंकराचार्यों की धार्मिक पीठ, अनेक धार्मिक स्थलों वहां के विशेष आब हवा, वातावरणीय विहंगम दृश्य,आयुर्वेद से सबंधित जड़ी बूटीयों का बाजार,एवं अनेक दर्शनीय स्थलों का शैक्षिक दल द्वारा अवलोकन किया गया जो शैक्षिक समन्वयकों के लिए मुग्धकारी था।
संकुल शैक्षिक समन्वयकों का नेतृत्व दल के प्रमुख रहे बी आर सी अजय तिवारी, वरिष्ठ समन्वयक ओमप्रकाश बघेल,तरुण सिंह राठौर,लतीफ खान अंसारी,रामनारायण जायसवाल,लालसिंह कँवर, तरुण बैष्णव द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया की उनके लिए यह दो दिवसीय शैक्षिक प्रवास जिले के शैक्षणिक नवाचारी गतिविधियों को बढ़ावा देने मे विशेष महत्व रखेगा साथ ही जिले के अध्ययनरत विद्यार्थियों को अमरकंटक पर्यटन स्थल के बारे मे वास्तविक आँखों देखि जानकारी शिक्षकों द्वारा प्राप्त होगी ।
भवदीय
ओमप्रकाश बघेल
शैक्षिक समन्वयक
[metaslider id="347522"]