बिलासपुर,21 सितंबर (वेदांत समाचार)। गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार और शीर्ष प्रबंधन के मार्गदर्शन में दक्षिण पूर्वी कोयला फील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में 14 सितंबर से 28 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।
इस दौरान विभिन्न प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित की जा रही हैं, जिनमें अधिकारी-कर्मचारी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को वरिष्ठ अधिकारीगण प्रोत्साहित कर रहे हैं।
हिंदी पखवाड़ा के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में डीएव्ही स्कूल के बच्चों के लिए हिंदी निबंध प्रतियोगिता, हिंदी टंकण प्रतियोगिता, हिंदी निबंध प्रतियोगिता, चित्र आधारित हिंदी कहानी लेखन प्रतियोगिता, हिंदी व्याकरण ज्ञान प्रतियोगिता, हिंदी पत्र व टिप्पणी लेखन प्रतियोगिता आदि शामिल हैं।
इसके अलावा, हिंदी भाषण प्रतियोगिता, हिंदी स्व-रचित कविता पाठ प्रतियोगिता, और हिंदी अंताक्षरी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएंगी। पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 28 सितंबर को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस आयोजन का उद्देश्य हिंदी भाषा को बढ़ावा देना और इसके महत्व को प्रचारित करना है। एसईसीएल के अधिकारी-कर्मचारी इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
[metaslider id="347522"]