EPFO Interest Rate: नौकरी करने वालों को सरकार ने दी खुशखबरी! PF पर बढ़ाया ब्याज, 3 साल में सबसे ज्यादा

डेस्क । अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी कर्मचारी है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वित्त वर्ष 2024 के लिए वेतनभोगी व्यक्तियों द्वारा जमा पर ब्याज दर बढ़ाकर 8.25 प्रतिशत कर दी है, जो 3 वर्षों में सबसे अधिक ब्याज दर है।

वित्त वर्ष 2013 में ईपीएफओ की ब्याज दर 8.15 प्रतिशत रही, जबकि वित्त वर्ष 2012 में यह 8.10 प्रतिशत थी।

अब कर्मचारियों को पहले की तुलना में 0.10 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा। यानि पीएफ अकाउंट पर अब कर्मचारियों को 8.25% का ब्याज दर दिया जाएगा। पिछले साल 28 मार्च को ईपीएफओ ने 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खातों के लिए 8.15 प्रतिशत की ब्याज दर की घोषणा की थी। वहीं ईपीएफओ ने FY22 के लिए 8.10% का ब्याज दिया था। सूत्रों ने बताया, “सीबीटी ने 2023-24 के लिए ईपीएफ पर 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर देने का फैसला किया है।”

सीबीटी के फैसले के बाद, 2023-24 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा जाएगा। सरकार द्वारा अनुमोदन के बाद, छह करोड़ से अधिक EPFO सदस्यों के खातों में ब्याज दर जमा कर दी जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले मार्च 2020 में, EPFO ने भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को घटाकर 8.5 प्रतिशत कर दिया था, जो 2018-19 में 8.65 प्रतिशत थी। वहीं,2016-17 में 8.65 प्रतिशत, 2017-18 में 8.55 प्रतिशत और 2015-16 में थोड़ी अधिक 8.8 प्रतिशत थी। सेवानिवृत्ति कोष निकाय ने 2013-14 और 2014-15 में 8.75 प्रतिशत की उच्च ब्याज दर प्रदान की थी। जबकि 2012-13 के लिए पीएफ पर ब्याज दर 8.5 प्रतिशत थी और साल 2011-12 में ब्याज दर 8.25 प्रतिशत थी।