PM Modi : आज गोवा मेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 का उद्घाटन करेंगे और 1,350 करोड़ रुपए से अधिक के अलग-अलग प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे. ऊर्जा सप्ताह, भारत की सबसे बड़ी और एकमात्र ऊर्जा प्रदर्शनी सम्मेलन है, जिसमें अलग अलग देशों के 17 ऊर्जा मंत्री हिस्सा लेंगे. भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 का आयोजन 6 से 9 फरवरी के बीच किया जा रहा है.

कार्यक्रम में 900 से अधिक प्रदर्शनी भी लगाई गई हैं. साथ ही राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के स्थायी परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे. मोदी विकसित भारत, विकसित गोवा 2047 कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. पीएम सबसे पहले ओएनजीसी सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन करेंगे. ओएनजीसी सी सर्वाइवल सेंटर को इंडियन सी सर्वाइवल ट्रेनिंग इकोसिस्टम को वैश्विक मानकों तक आगे बढ़ाने के लिए विकसित किया गया है. इसमें सालाना 10,000-15,000 कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाने की उम्मीद है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]