अगर आप भी अपने एंड्रॉयड फोन को आईफोन जैसा बनाना चाहते हैं तो ये ट्रिक आपके लिए है. इस ट्रिक से आपको आईफोन का एक्सपीरियंस लेने के लिए बजट से बाहर नहीं जाना पड़ेगा, आप अपने किफायती फोन को आईफोन में बदल सकेंगे.
iPhone 15 Launcher ऐप
- इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड फोन में Google Play Store पर जाकर iPhone 15 Launcher लिख कर सर्च करें.
- इसके बाद आप ऐप को इंस्टॉल करें और ऐप ओपन कर के अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद इस ऐप की टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें और परमिशन दें.
- आप ऐप को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं. इसके बाद आप अपने फोन की होम स्क्रीन लेआउट, ऐप आइकन, विजेट और लॉक स्क्रीन बदल सकते हैं.
होम स्क्रीन ऐसे बदलें
अपने फोन की होम स्क्रीन को आईफोन जैसा बदलने के लिए, “Home Screen” के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अलग-अलग तरह के होम स्क्रीन लेआउट मिलेंगे, इनमें से एक सलेक्ट करें. इसके अलावा आप ऐप आइकन और विजेट भी बदल सकते हैं.
ऐप आइकन ऐसे बदलें
ऐप आइकन बदलने के लिए, “App Icons” के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आप ऐप आइकन पैक सलेक्ट कर सकते हैं, आप चाहें तो अपने पर्सनल ऐप्स के भी आइकन भी बदल सकते हैं.
विजेट और लॉक स्क्रीन ऐसे बदलें
विजेट बदलने के लिए, “Widgets” के ऑप्शन पर क्लिक करें, विजेट सलेक्ट करें, विजेट का साइज और प्लेस भी बदल सकते हैं.
लॉक स्क्रीन बदलने के लिए, “Lock Screen” के ऑप्शन पर क्लिक करें, लॉक स्क्रीन का टाइप सलेक्ट करें. आप चाहें तो लॉक स्क्रीन वॉलपेपर भी बदल सकते हैं.
ध्यान दें इस प्रोसेस के जरिए आपके एंड्रॉयड फोन का केवल इंटरफेस आईफोन जैसा बदलेगा. आपके फोन की कैपेसिटी और परफॉर्मेंस एंड्रॉयड वाली ही रहती है.
[metaslider id="347522"]