भोपाल। राजधानी में कमिश्नरी सिस्टम में भी पुलिस अपनी ढपली अपना राग वाली कहावत चरितार्थ करती लग रही है। करीब सवा साल से एक युवती इंस्पेक्टर पर दुष्कर्म की एफआइआर कराने के लिए पुलिस कमिश्नरी से लेकर थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत तो सुनी नहीं और उल्टा इंस्पेक्टर की शिकायत पर उस पर ब्लैकमैलिंग की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर दी है। युवती पर आरोप लगाया गया है कि वह इंस्पेक्टर को हनीट्रैप में फंसाकर 50 लाख रुपये मांग रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस मामले युवती को इंस्पेक्टर से समझौते कराने के लिए इंस्पेक्टर की पुलिस अधिकारी बहन से लेकर अयोध्या नगर थाने के पूर्व टीआइ सक्रिय थे।
हम बता दें कि अक्टूबर 2022 में महिला ने पुलिस कमिश्नर और थाने शिकायत की थी। महिला का कहना है कि वह अयोध्या बायपास पर ढाबा संचालित करती है। वह अपने पति से अलग रहती है। वर्ष 2019 में राजकुमार कुंसारिया जब अयोध्या नगर थाने में सब इंस्पेक्टर के तौर पर पदस्थ थे, तभी उन दोनों की मुलाकात हुई थी। बातचीत में दोनों बचपन के दोस्त निकले। युवती का आरोप है कि राजकुमार ने उसके साथ शरीरिक संबंध बनाए और लिव-इन में रखा। महिला ने इसका पूरा जिक्र अपनी शिकायत में भी किया। उसने शिकायत में इंस्पेक्टर राजकुमार कुंसारिया की पुलिस अधिकारी बहन के का भी जिक्र किया है, वह किस तरह से उन पर दबाव बनाया करती थी।
अयोध्या नगर पुलिस की कार्रवाई भी संदेह के घेरे में
इधर, अयोध्या नगर पुलिस ने बुधवार को इंस्पेक्टर राजकुमार कुंसारिया की शिकायत पर महिला के खिलाफ 50 लाख रुपये की अड़ीबाजी का मामला दर्ज किया है। जबकि महिला उनकी दुष्कर्म के पूरे साक्ष्य लेकर चक्कर लगा रही है। टीआइ महेश लिल्हारे ने बताया कि महिला पर अड़ीबाजी का मामले में एफआइआर दर्ज की है।
[metaslider id="347522"]