ड्रायफूट्स की दुकान में दुकान के कर्मचारी ही करते थे चोरी, CCTV की जांच से हुआ खुलासा

जबलपुर। एक ड्रायफूट्स की दुकान में उसी दुकान में काम करने वाले कर्मचारी चोरी कर रहे थे। सीसीटीवी की जांच के बाद इसका खुलासा हुआ, तो संचालक ने मामले की रिपोर्ट शनिवार रात घमापुर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि गोपाल होटल निवासी कैलाश कुमार छगानी की शिवम ट्रेडिंग कम्पनी नाम से डायफूट्स का कारोबार है। उसके यहां सौरभ कुशवाहा, राज और विनय ठाकुर पिछले कई महीनों से काम कर रहे थे।

दूसरी रिकॉर्डिंग में एक बोरी बादाम निकालता नजर आया

27 दिसम्बर को उसे शक हुआ कि गोदाम से 35 किलो बादाम कम है। इस पर उसने सीसीटीवी की जांच की, तो सौरभ और राज दुकान से डायफूट चुराते मिले। वहीं दूसरी रिकॉर्डिंग में सौरभ भी एक बोरी बादाम निकालाता हुआ नजर आया।

15 किलो पिस्टता, 16 किलो बादाम और एक बोरी इलायची गायब

पुरानी रिकार्डिंग जांची, तो देखा कि अंदर से एक बोरी इलायची, एक बोरी बादाम, 15 किलो पिस्टता, 16 किलो बादाम और एक बोरी इलायची गायब थी। मामले में घमापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार तीनों कर्मचारियों ने मिलकर चोरी की। मामले में जांच की जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]