GRP पुलिस ने 1.84 करोड़ विदेशी मुद्रा के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

वाराणसी। कैंट स्टेशन पर बीती रात जीआरपी ने 1.84 करोड़ विदेशी मुद्रा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में बैग से वियतनाम, थाई, जापान और चाइनीज मुद्रा बरामद हुए है। सूचना मिलते ही ईडी और एटीएस के भी कान खड़े हो गए। सोमवार को जीआरपी थाने पहुंची दोनों एजेंसियों ने युवक से पूछताछ किया। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

लखनऊ जाने की कर रहा था तैयारी

हत्थे चढ़े युवक और विदेशी मुद्रा को पत्रकारों के समक्ष पेश करते हुए जीआरपी के क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि पैसों को लेकर लखनऊ जाने की तैयारी थी। बलरामपुर के मथुरा बाजार निवासी संदीप कुमार गया (बिहार) स्थित एक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज एजेंसी में काम करता है। वह उन पैसों को लेकर लखनऊ जा रहा था।

ईडी और एटीएस कर रही पूछताछ

नियमतः अधिकृत एजेंसी को भी दस लाख रुपए तक की विदेशी मुद्रा बदलने का अधिकार है। इसके विपरित बड़ी मात्रा में इन पैसों का मिलना कई सवाल खड़े करता है। बहरहाल, ईडी और एटीएस की टीम युवक से पूछताछ कर रही है। बताया कि युवक को जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत कुमार सिंह और उनकी टीम ने प्लेटफार्म नंबर आठ से गिरफ्तार किया है।