Saree Blouses: हैवी बस्ट महिलाएं साड़ी के लिए ब्लाउज़ चुनते वक्त ध्यान रखें ये बातें

Saree Blouses: साड़ी के लिए ब्लाउज़ चुनना या बनवाना थोड़ा समझदारी भरा काम होता है। क्योंकि ब्लाउज़ से साड़ी का लुक थोड़ा और बढ़ जाता है। साड़ी महंगी हो या न हो, लेकिन अगर आपका ब्लाउज़ स्टाइलिश है, तो यहां आप आसानी से लुक को बैलेंस कर सकती हैं। वैसे ब्लाउज़ चुनते वक्त सिर्फ डिज़ाइन पर न अटक जाएं, बल्कि अपनी फीगर का भी ध्यान रखें। अगर आपके शरीर का ऊपरी हिस्सा हैवी है, तब तो आपको और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। आइए जानते हैं हैवी बस्ट महिलाओं को किस तरह के ब्लाउज़ चुनने चाहिए।  

मोनोक्रोमिट लुक

यानी आपकी साड़ी और ब्लाउज़ दोनों एक ही कलर के होने चाहिए। एक ही कलर का होने से आपका फीगर अलग से हाइलाइट नहीं होगा। पूरी बॉडी एक शेप में दिखाई देती है।

सिंपल ब्लाउज़

बहुत ज्यादा एम्बेलिश्मेंट, हैवी वर्क या साड़ी से एकदम कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज़ चुनने की भी गलती न करें। इसकी जगह साड़ी थोड़ी हैवी पहनें और उसे हल्के-फुल्के वर्क वाले ब्लाउज़ के साथ टीमअप करें।

स्लीव

हैवी बस्ट महिलाओं को ब्लाउज़ के स्लीव पर खास ध्यान देना चाहिए। अगर आप हाफ स्लीव के ब्लाउज़ पहन रही हैं, जो कोहनी तक आते हैं, तो उनकी फिटिंग हल्की लूज होनी चाहिए। बहुत टाइट फिटिंग वाले ब्लाउज़ अवॉयड करें। अगर स्लीवलेस ब्लाउज़ पहनना पसंद हो, तो नूडल स्ट्रेप की जगह थोड़ा चौड़ी स्ट्रैप वाले ब्लाउज़ चुनें।

नेकलाइन

ऐसे नेकलाइन चुनें जिसमें आपकी नेकलाइन हाइलाइट होती हो। इसके लिए वी नेक, यू नेक, स्क्वेयर नेक वाले ब्लाउज़ बेस्ट रहेंगे, जो आपकी फीगर पर अच्छे लगेंगे।

फैब्रिक

हैवी बस्ट वाली महिलाओं को बहुत हैवी फैब्रिक, जैसे- ब्रोकेड वाले ब्लाउज़ भी अवॉयड करने चाहिए। क्योंकि इनमें हाथ और बस्ट और ज्यादा हैवी लगते हैं। लाइट और कंफर्टेबल फैब्रिक वाले ब्लाउज़ चुनें। तो यहां दिए सजेशन पर ध्यान देकर आप हर एक मौके पर अपने साड़ी लुक को बना सकती हैंं

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]