बिलासपुर। राष्ट्रीय शालेय बेसबाल प्रतियोगिता दो से पांच जनवरी तक शहर में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में 14 राज्यों के 419 खिलाड़ी भाग लेंगे। खिलाड़ियों के बिलासपुर पहुंचने का सिलसिला 31 दिसंबर से प्रारंभ हो जाएगा। एक जनवरी तक पूरी टीम पहुंच जाएगी।
यह बड़ी प्रतियोगिता है। जिसकी मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिली है। इसे भव्य और बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए तैयारी जोरशोर से चल रही है। खिलाड़ियों के अलावा से मैदान सब कुछ बेहतर तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा यह भी तय हो गया कि कौन- कौन से राज्यों की टीमें भाग लेंगी। इसी के आधार पर तैयारियां की जा रही है। स्पर्धा के सारे मैच शहर के तीन अलग- अलग मैदानों में होंगे। जिनमें बहतराई व जिला खेल परिसर भी शामिल है। इसके अलावा आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्यों को भी जिम्मेदारी तय कर दी गई, ताकि मेहमान खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो।
प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ दो जनवरी को सुबह 11 बजे से किया जाएगा और समापन पांच जनवरी को होगा। इस स्पर्धा के लिए अलग से एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा, जहां दिनभर की रिपोर्ट दी जाएगी। कंट्रोल रूम ब्रजेश इंग्लिश मीडियम स्कूल को बनाया गया है। प्रतियोगिता में जिन 14 टीमों ने प्रवेश ली है, उनमें 208 बालक व 211 बालिका खिलाड़ी शामिल है।
ये टीमें लेंगी
आंध्रा प्रदेश, सीबीएसई वेलफेयर स्पोर्ट्स आर्गेनाइजेशन, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, जम्मू एंड कश्मीर, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तामिलनाडू, तेलगांना, विद्या भारती, आइपीएससी
मेजबानी टीम घोषित
इस स्पर्धा के लिए मेजबान की बालक व बालिका टीम घोषित कर दी गई है। अंडर- 17 बालक वर्ग में बिलासपुर सुनील ध्रुव, योगेश ध्रुव, हिमांशु देवांगन, भूपेश, कान्हा पटेल, सूरज सिंह ठाकुर, बृजेश कुमार रात्रे, दुर्ग के हिमेश, कमलेश, मनदीप, बस्तर के अनंत राम , शंकर, जतिन, राजमन, संतराम व रायपुर के हिमांशु साहू शामिल है। इसी तरह बालिका टीम में दुर्ग की अदिति शर्मा, दामिनी, अनुसुइया, पिंकी, मान्या, बस्तर की मेहर, जयमति, समरी, बिलासपुर की महिमा पैकरा, सोनम सोनवानी, हर्षिता महोबिया, कीर्ति पटेल,अंकिता विश्वकर्मा, भावना चंद्राकर , बस्तर की हिमेश्वरी व रायपुर की दीपिका साहू का चयन किया गया है।
[metaslider id="347522"]