विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर पूर्वांचल नेशनल एकेडमी के छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर अपनी प्रतिभा दिखाई और विभिन्न विषयों पर आधारित अपने प्रोजेक्ट दिखाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया |
स्कूल के प्रबंधक जावेद अंसारी ने बताया कि इस विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सीबीएसई की बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए “करके सिखों” नीति के अंतर्गत किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय, डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव, श्रीमती सुनीता सिंह एवं जसपाल सिंह ने दीप प्रज्वलित करके एवं फीता काट के कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
स्कूल के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार ने बताया कि इस अवसर पर सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले समाजसेवियों को सम्मानित भी किया गया जिनमें प्रमुख स्वरूप से सैय्यद इरशाद अहमद, नितिन श्रीवास्तव, अमीरु निशा ‘स्वीटी’, अशफाक हुसैन मेकरानी, कैश अंसारी, सुधीर कुमार झा, मिन्नत गोरखपुरी, आशिया गोरखपुरी ,प्रकाश, हिना अंसारी,आफताब अहमद ‘मुन्ना’,एडवोकेट अनीश अहमद, एडवोकेट हिफजूर रहमान अजमल,एडवोकेट देवेंदु नाथ, पिंटू शुक्ला आदि प्रमुख हैं।
इस अवसर पर थाना प्रभारी तिवारीपुर श्रीमती सुनीता सिंह ने छात्रों के प्रदर्शनी को देखकर उनकी प्रतिभा की सराहना की और उनको थाने पर आकर के मिलकर के कुछ काम करने के लिए आमंत्रित किया |
छात्रों ने प्रदर्शनी में इन प्रोजेक्ट को किया प्रस्तुत
प्रदर्शनी में ’पार्ट्स ऑफ प्लांट्स’ को क्लास UKG से कौशिकी, निपुर और जिया ने, ’सेंस ओरगंस’ को क्लास 1 से धनवी, सक्षम, अनन्या, लक्ष्य और इकरा ने, क्लास 2 से ’सोलर सिस्टम’ को नमन, अखंड, दानिया और उमंग ने, ’विंड मिल’ को क्लास 3 से कायनात, अलिजा, रितिका, और असद ने, ’सोलर एक्लिप्स’ को क्लास 5 से अफसरा, आकीफा, शिवन्या, संजना, अर्श और समर, ’रैन वाटर हार्वेस्टिंग’ को क्लास 6 से साक्षी और भूमि, ’शार्पी लाइट’ को क्लास 7 से अरनव और उत्सव, ’ह्यूमन हार्ट’ को क्लास 8 से सेजल और प्रीति ने, ’मिशन चंद्रयान 3’ को क्लास 10 से जायसा, रूम हीटर क्लास 10 से सक्षम, रिचार्जजेबल करंट क्लास 10 से आसिफ़ , ग्रीन पार्क क्लास से 10 आरिश गुप्ता, ने इत्यादि प्रोजेक्ट बनाए।
कार्यक्रम के संयोजक मिन्नत गोरखपुरी ने सभी प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया अपना कीमती समय देने के लिए और बच्चों की हौसला अफजाई के लिए |
इस अवसर पर दिवाकर,सबिया खातून,सहायक प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा, मारिया मसूद, संजना सिंह, मुस्कान खान, नैंसी गुप्ता, सुनीता,विनय इत्यादि लोग उपस्थित रहें।
[metaslider id="347522"]