Uttarakhand Tunnel Rescue Break : बाहर लाया गया पहला मजदूर, 16 दिन, आठ घंटे और 30 मिनट की मेहनत के बाद मिली कामयाबी

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है। रेस्क्यू श्रमिकों को बाहर निकालने का कार्य शुरू हो चुका है। सुरंग में फंसे सबा अहमद के भाई ने कहा कि ब्रेकथ्रू हो गया है श्रमिकों तक एस्केप टनल बन चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरंग से श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के पहले एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के जवान सुरंग के अंदर जा चुके हैं। जिसमें सबसे पहले एक बुजुर्ग श्रमिक को बाहर निकाला गया। वहां से श्रमिकों को एक-एक कर बाहर लाया जाएगा। एक श्रमिक को बाहर निकालने में करीब दो से तीन मिनट का समय लगेगा।

बताया जा रहा सुरंग से बाहर निकल जाने के बाद श्रमिकों को सुरंग के अंदर ही सुरक्षित स्थान पर कुछ समय के लिए रखा जाएगा।